चोरी की 5 अदद मोटर साइकिल के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ /अपराध के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष श्री अरूण पवार द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 02/19 धारा 379/411 भादवि से संबंधित चोरी मोटरसायकिल बरामद कर उपरोक्त अभियोग का अनावरण करने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम मे थानाध्यक्ष थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा दिनांक -12.09.18 को समय करीब 3.45 बजे रात्री स्थान- गोडधोइया नाल पर शातिर चोर 1- सत्यप्रकाश सिंह पुत्र स्व0 श्रीकान्त सिंह , 2- आशुतोष कुमार दूबे पुत्र स्व0 महावीर दूबे निवासीगण मोहरीपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को थाना स्थानीय व अन्य थाना क्षेत्रो में पूर्व में चोरी किये गये मोटरसायकिलो के साथ गिरफ्तार किया गया जिनसे 5 अदद मोटरसायकिल बरामद हुआ है । जिनसे पूछने पर बता रहे है हम लोगो ने मिलकर पूर्व में भिन्न भिन्न जगहो पर चोरी किये थे जिसका जगह याद नही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-
(1) सत्यप्रकाश सिंह पुत्र स्व0 श्रीकान्त सिंह निवासी मोहरीपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
(2) आशुतोष कुमार दूबे पुत्र स्व0 महावीर दूबे निवासी मोहरीपुर थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर
अनवारण हुए मुकदमेः-
1)- मु0अ0स0 02/19 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली, गोरखपुर
2)-मु0अ0सं0 474/19 धारा 41/411 भादवि थाना शाहपुर गोरखपुर
बरामदगी का विवरण-
1 -UP16BB 4685 हीरो स्पे0 प्रो0 चे0नं0 MBLHA10ASCHG36470,
2- बजाज CT-100 UP 58S 2896 चे0नं0- CHMD2A18AY0JPB90084 ,
3- स्कूटी एक्टिवा - UP 53BU 0136 चे0नं0 MB4JF504CF7034915 ,
4- हीरो स्पे0 प्रो UP53BJ3195 चे0 नं0- MBLHA10ASCHG3647A
5- मो0सा0 स्पे0 UP53 AR 6745 जिसका चे0नं0 MRLHA10EZAHH16882
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम के अधि0/कर्म0 का नाम–
1- थानाध्यक्ष अरूण पवार
2- उ0नि0 रणजीत सिंह बघेल
3- उ0नि0 विजय सेन यादव
4- हे0का0 रूद्र प्रताप सिंह
5- का0 संजीव कुमार सिंह
6- का0 सोनू कुमार
7- का0 राकेश कुमार
8- का0 जितेन्द्र सिंह