वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पर्ची फाड़ने वाले अंदाज में जश्न मनाया था.
- कोहली ने पर्ची फाड़ने वाले अंदाज में मनाया जश्न
- अमिताभ के ट्वीट के बाद कोहली ने दिया जवाब
वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पर्ची फाड़ने वाले अंदाज में जश्न मनाया था. कोहली का जश्न देख सभी दंग रह गए. कोहली ने 'नोटबुक उत्सव' मनाया, जिससे हैदराबाद की भीड़ रोमांचित हो उठी.
विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद उनके पर्ची फाड़ने वाले जश्न को देखकर महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी और वर्षों पुरानी अपनी ही फिल्म 'अमर अकबर एन्थोनी' का मशहूर डायलॉग '- 'अभी पर्ची लिख के दे दिया ना हाथ में' दे मारा.
अमिताभ ने ट्वीट कर विराट की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, 'यार कितनी बार बोला मई तेरे को.. कि विराट को मत छेड़, मत छेड़, मत छेड़... पन सुनताइच किधर है तुम... अभी पर्ची लिख के दे दिया ना हाथ में!!!! देख देख... वेस्टइंडीज का चेहरा देख कितना मारा उसको, कितना मारा!!"
अमिताभ के इस ट्वीट के बाद विराट कोहली ने जवाब देते हुए लिखा, हाहाहा... बहुत प्यारा डायलॉग सर.. आप हमेशा से प्रेरणा रहे हैं.
दरअसल, इस मैच में कप्तान कोहली भारत को जीत दिलाने के संकल्प के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे. कोहली ने वेस्टइंडीज के लक्ष्य को भेदने के लिए पूरा जोर लगा दिया. अपनी तूफानी पारी के दौरान वह उस वक्त गुस्से से भर गए, जब केसरिक विलियम्स 13वें ओवर में उनसे टकरा गए, वो भी बीच पिच पर. वेस्टइंडीज के लक्ष्य को भेदने के लिए कोहली ने पूरा जोर लगा दिया.
विराट कोहली ने दो साल पुराना हिसाब चुकाया, मैदान परइस गेंदबाज की 'फाड़ी पर्ची'
दरअअसल, 13वें ओवर में कोहली और केसरिक विलियम्स आधी पिच पर एक-दूसरे से लगभग टकरा से गए थे. क्योंकि गेंदबाज गेंद पर झपट रहा था और बल्लेबाज एक रन के लिए छोर बदलने में लगे थे. कोहली ने तुरंत अंपायर से शिकायत की.
विलियम्स ने माफी मांगते हुए सीधे हाथ उठाया, लेकिन कोहली की आक्रामकता अचूक थी.कोहली ने विलियम्स के अगले ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी की. भारत को (16वें ओवर में) अभी भी 30 गेंदों में 54 रन चाहिए थे. उस ओवर की पहली गेंद को कोहली ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से उछाला और चौका हासिल किया. अगली गेंद पर फ्लिक कर कोहली ने लेग साइड पर प्रहार कर छक्का उड़ाया. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बस देखते रह गए.
इसके बाद कोहली ने ऐसा किया, जिसे देख सभी दंग रह गए. कोहली ने 'नोटबुक उत्सव' मनाया, जिससे हैदराबाद की भीड़ रोमांचित हो उठी. केसरिक विलियम्स के लिए ऐसा लगा कि अब कुछ नहीं बचा है. दरअसल, कोहली ने पर्ची फाड़ने के अंदाज में क्रीज पर जश्न मनाया.सच तो यह है कि कोहली ने बदला पूरा किया.
2017 में केसरिक विलियम्स ने कोहली को आउट कर कुछ इसी तरह का जश्न मनाया था, जिसे भारत के कप्तान अब तक नहीं भूले थे. यह घटना जमैका में खेले गए टी-20 के दौरान देखी गई थी, तब विलियम्स ने कोहली को 39 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया था और पर्ची फाड़ने के अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की थी.इस मैच में कप्तान विराट कोहली (नाबाद 94) की बेहतरीन तूफानी पारी के दम पर भारत ने विंडीज द्वारा रखे गए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को आसान साबित कर छह विकेट से जीत दर्ज की.