बजाज ने दो कलर ऑप्शन में लॉन्च की पल्सल BS6 150, जानिए क्या है कीमत


नई दिल्ली: बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी पल्सर 150 बीएस 6 नॉर्म्स बाइक को लॉन्च कर दिया है. पल्सर 150 बीएस 6 स्टैंडर्ड डिस ब्रेक और ट्वीन डिस ब्रेक वेरिएंट में उपलब्ध है. साथ ही इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगाया गया है.


 


एफआई सिस्टम को बजाज ऑटो द्वारा ही विकसित किया गया है. कंपनी का दावा है कि इसकी वजब से बाइक में सीमलेस पावर मिलेगा. इसके अलावा बाइक में ट्च स्टार्ट सिस्टम और बेहतर माइलेज भी मिलेगा. पल्सर 150 बीएस 6 मार्केट में दो कलर ऑप्शन- ब्लैक क्रोम और ब्लैक रेड में उपलब्ध होगा.


 


बजाज पल्सर 150 बीएस 6 की कीमत


 


दिल्ली एक्स शोरूम बजाज पल्सर 150 बीएस 6 का फ्रंट डिस्क के साथ बाइक की कीमत 94,956 रुपए और ट्वीन डिस वेरिएंट के साथ कीमत 98,835 रुपए होगी. गौरतलब है कि बीएस 4 वेरिएंट की तुलना में बीएस 6 बजाज पल्सर 150 कुल 8998 रुपए मंहगी है. भारतीय मार्केट में पल्सर 150 सबसे पॉपुलर बाइक रही है. बजाज इसके साथ ही पल्सर नियोन भी ऑफर कर रहा है.


 


बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसीडेंट सारंग कनाडे ने कहा कि कंपनी बीएस 6 वेरिएंट मॉडल का तेजी से प्रोडक्शन कर रही है. आगामी कुछ हफ्तों में आप इसका विस्तार देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी बीएस 6  मानक का कड़ाई से पालने करते हुए अच्छा प्रदर्शन करेगी.


 


पल्सर 150 बीएस 6 में 149.5 सीसी पावर के साथ फोरस्ट्रोक सिंगल सिलेंडर में उपलब्ध होगी. बाइक में 13.8 बीएचपी पावर और 13.4 एनएम का टॉर्क मिलेगा. हालांकि बजाज ने पल्सर नियोन बीएस 6 वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है.


Popular posts