ICAI CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम आज होंगे घोषित


आईसीएआई सीए नवंबर 2019 फाइनल परीक्षा (नया और पुराना कोर्स) का परिणाम आज आधिकारिक वेबसाइट पर डिक्लेयर हो जायेगा. आइये जानते हैं कैसे देखें परिणाम


नई दिल्लीः ICAI CA Results 2019: इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के आईसीएआई सीए नवंबर 2019 फाइनल परीक्षा (नया और पुराना कोर्स) का परिणाम आज घोषित हो जायेगा. ये परिणाम आईसीएआई के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट एग्जाम और फाउंडेशन एग्जाम का है. रिजल्ट्स आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर देख सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह परीक्षा 19 और 20 नवंबर 2019 को हुई थी. परिणाम देखने के लिये कैंडिडेट को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पिन नंबर और रोल नंबर डालना होगा. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि परिणाम आईसीएआई की आधाकारिक वेबसाइट के अलावा भी इन वेबसाइट्स पर देखे जा सकते हैं. तीनों वेबससाइट्स का पता है –


कैंडिडेट्स चाहें तो एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट पता कर सकते हैं. इसके लिये नीचे बताये गये फॉरमेट में एसएमएस लिखकर आपको एक विशेष नंबर पर भेजना है. इंटरमीडिएट (आईपीसी) रिजल्ट देखने के लिये पुराने और नये कोर्स को अलग-अलग टेक्स्ट के माध्यम से देखा जा सकता है. उदाहरण के लिये अगर आपका रोल नंबर है 456789 तो आपको पुराने कोर्स के लिये टाइप करना है CAIPCOLD 456789. नये कोर्स के लिये टाइप करना है CAIPCNEW 456789 और भेज देना है 57575 पर.


 


इसी तरह फाउंडेशन कोर्स के रिजल्ट के लिये CAFND टाइप करके आगे अपना सिक्स डिजिट का रोल नंबर लिखना है और भेजना है 57575 पर. जैसे CAFND 456789. ऐसा करने पर परिणाम आपको एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जायेगा. जिन कैंडिडेट्स ने ई-मेल से परिणाम पाने के लिये रिक्वेस्ट भेजी होगी, उन्हें उनके परिणाम की सूचना बताये गये ईमेल एड्रेस पर दी जायेगी.


POSTED BY- DR.NISHA NIGAM


HAR HAR


Popular posts