50,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदें मारुति सुजुकी की ये तीन BS6 कारें


देश की बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी तीन कारों पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.


नई दिल्ली: मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए आये दिन डिस्काउंट ऑफर करती रहती है, इसमें कंपनी और ग्राहक, दोनों को फायदा होता है, क्योंकि कंपनी की सेल बढ़ जाती है और ग्राहकों को नई कार डिस्काउंट मिल जाता है. मार्च के महीने में कंपनी अपनी 3 कारों पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर ही है. आइये जानते हैं.


 


मारुति सुजुकी इग्निस पर 35,000 तक के फायदे  


 


मारुति सुजुकी अपनी सबसे बेस्ट क्वालिटी वाली हैचबैक कार इग्निस पर 35,000 तक के फायदे ऑफर कर ही है. इस कार में BS6 कम्प्लायंट वाला 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन लगा है जो 82 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क देता है. यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं. एक लीटर में यह कार 20.89 किलोमीटर की माइलेज देती है. कार की कीमत 4.89 लाख रुपये से शुरू होती है.


 


मारुति सुजुकी बलेनो पर 45, 000 रुपये तक की बचत


 


बलेनो अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश कार है. इस कार पर 45,000 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है. कार की कीमत 5.63 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.2L VVT, 1.2L Dualjet, Dual VVT पेट्रोल और 1.3L DDis 190 डीजल इंजन लगा है. बलेनो को मुकाबला होंडा जैज़, हुंडई आई 20 और फोर्ड की फिगो से है.


 


मारुति सुजुकी सियाज पर 50, 000 रुपये तक की बचत


 


सेडान कार सेगमेंट में मारुति की सियाज सबसे कामयाब कारों में से एक है. इस कार की कीमत 8.31 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है.  इस समय इस कार की खरीद पर 50,000 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है. सियाज़ का सीधा मुकाबला होंडा सिटी और हुंडई वरना जैसी कारों से है.


Popular posts