भारत में लॉन्च हुई फोक्सवैगन टी-रॉक एसयूवी, जीप कंपास और स्कोडा कारॉक को देगी टक्कर



  • इसकी प्राइस 19.99 लाख रुपए रखी गई है।  

  • टी-रॉक में हेडलैंप्स और टेललैंप्स पर फुल-एलईडी सेटअप, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं।

  • इसमें 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन को 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। यह 150 पीएस की पावर जनरेट करता है।


  • भारत में 2020 के शुरुआत से ही फोक्सवैगन (Volkswagen) की योजना हर सेगमेंट की एसयूवीज़ को लॉन्च करने की है। भारत में टिगवान ऑलस्पेस को पेश करने के बाद अब कंपनी ने टी-रॉक एसयूवी (T-Roc SUV) को लॉन्च किया है। यह एक फीचर लोडेड कार है, जिसकी शुरूआती प्राइस 19.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) रखी गई है। यह सीबीयू रूट के जरिये भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। फोक्सवैगन ग्रुप के लाइनअप में इस एसयूवी को टिगवान के नीचे पोज़िशन किया गया है। 


    2020 फोक्सवैगन टी-रॉक (2020 Volkswagen T-Roc) में फ्रंट पर ड्यूल-चैम्बर एलईडी हैडलाइट्स को एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटों (डीआरएल) के साथ दिया गया है। बंपर के दोनों कॉर्नर पर रेक्टेंगल शेप के फॉग लैंप्स को पोज़िशन किया गया है। गाड़ी की साइड प्रोफाइल कूपे कार की तरह दिखाई पड़ती है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। यह पैनोरमिक सनरूफ से भी लैस है। रियर साइड पर इसमें एलईडी टेललाइट्स दी गई है जो बूटलिड तक फैली हुई है। इसमें टेललाइट्स को लाल रंग के लाइट बार से कनेक्ट किया गया है। बूटलिड पर टी-रॉक बैजिंग भी मिलती है।