Honda Activa पर पूरे 10 हजार रुपये का मिल रहा है डिस्काउंट, जल्दी करें


10 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ होंडा के एक्टिवा को खरीदना अब फायदे की डील साबित हो सकता है


नई दिल्ली: होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इस बार अपने ग्राहकों को खास ऑफर दिया है. जी हां होंडा एक्टिवा पर कंपनी ने पूरे 10 हजार रूपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है. अगर आप इस समय एक नया स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके फायदे की साबित हो सकती है. आइये जानते हैं इस डिस्काउंट के बारे में.


 


Honda Activa पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट
देश में एक अप्रैल से सिर्फ BS6 वाहनों की बिक्री शुरू होगी, कोई भी कंपनी अपने पुराने BS4 स्टॉक को बेच नहीं पाएगी. दिन काफी कम बचे हैं, ऐसे में अपने पुराने BS4 स्टॉक को क्लियर करने के लिए ऑटो कंपनियां डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं. होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा 5G, BS4 पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. यह एक दम सही मौका है इस स्कूटर को खरीदने का, क्योंकि नये BS6 एक्टिवा  स्कूटर पर आपको इतना बड़ा डिस्काउंट जल्दी से नहीं मिलेगा, ऐसे में इस डिस्काउंट का फायदा उठाना लाभदायक साबित हो सकता है.


 


इंजन


 


Activa 5G में 109.1 cc का इंजन लगा है जो 7.96 PS  और 9 Nm का टॉर्क देता है. एक लीटर में यह स्कूटर 60 किलोमीटर की माइलेज निकाल देती है. वैसे कुछ समय कंपनी ने BS6 Honda Activa 6G को भारत में लॉन्च किया था.


 


इनसे है मुकाबला


 


Activa 5G का सीधा मुकाबला हीरो माएस्ट्रो एज, टीवीएस जुपिटर, यामाहा अल्फा और टीवीएस वीगो से है, 110 cc स्कूटर सेगमेंट में एक एक्टिवा कफी लोकप्रिय है, साथ भी यह सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर  भी है. अगर आप BS6 स्कूटर की अभी भी BS4 पर जाना चाहते हैं तो यह एक दम सही मौका साबित हो सकता है.


 


Popular posts