चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे (Huawei) ने अपनी सबसे खास स्मार्टवॉच GT2e को लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस स्मार्टवॉच में एमोलेड डिस्प्ले, कई सारे स्पोर्ट्स मोड और दमदार कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिला है। इससे पहले कंपनी ने GT2 स्मार्टवॉच को ग्लोबल बाजार में उतारा था। हालांकि, अभी तक GT2e स्मार्टवॉच की भारत में लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।
हुवावे GT2e की कीमत
हुवावे GT2e की कीमत 200 यूरो (करीब 16,512 रुपये) है। हालांकि, कंपनी ने अब तक लेटेस्ट स्मार्टवॉच की सेल को लेकर किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की है।
हुवावे GT2e की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है। साथ ही इस स्मार्टवॉच में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए चार जीबी की स्टोरेज और Kirin A1 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स इस वॉच में 500 गानें आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ इस स्मार्टवॉच की बैटरी की बात करें तो यूजर्स को इस वॉच में 30 घंटे का बैकअप मिलेगा।
हुवावे GT2e में मिलते हैं 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड
हुवावे ने इस वॉच में स्पोर्ट्स लवर्स के लिए 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड दिए हैं। इस वॉच में क्लाइंबिंग से लेकर स्केटबोर्डिंग तक ट्रैकिंग करने वाले फीचर मौजूद हैं। इस वॉच की खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को पहली बार ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) जांचने की सुविधा मिलेगी।
हुवावे GT2 की जानकारी
हुवावे ने जीटी सीरीज इस स्मार्टवॉच को पिछले साल लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस वॉच में किरिन A1 चिपसेट, ब्लूटथ 5.1 के साथ कई सारे खास फीचर्स मिले हैं।