iPhone यूजर्स के लिए आया अपडेट, मिलेंगे ये नए फीचर्स






Apple iOS 13.4 का अपडेट आ चुका है. इस अपडेट के साथ आपके आईफोन में कुछ नए फीचर्स जुड़ेंगे और इसके साथ ही बग फिक्स भी किए जाएंगे.






iPhone यूज करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. आपके स्मार्टफोन के लिए iOS 13.4 वर्जन जारी कर दिया गया है. कुछ समय से ये बीटा वर्जन में था और इसकी टेस्टिंग हो रही थी और अब इसका फाइनल बिल्ड आ चुका है.


iOS 13.4 अपडेट के बाद आपके आईफोन में कुछ नए फीचर्स मिलेंगे. इनमें से एक खास फीचर iCloud ड्राइव फोल्डर शेयरिंग भी है.


इस फीचर के तहत आईफोन यूजर्स एक दूसरे के साथ फोल्डर शेयर कर सकते हैं. इस तहक का फीचर ड्रॉपबॉक्स में भी दिया जाता है. अब इस फीचर से iCloud के जरिए फोल्डर शेयर करने में यूजर्स को आसानी होगी.


iOS 13.4 अपडेट के साथ बग फिक्स भी हैं और कुछ दूसरे फीचर्स भी हैं. फोटो स्टोरेज को लेकर ऐक्सेस स्टोरेज को फिक्स किया गया है. कैमरा ऐप में व्यू फाउंडर ब्लैक होने की भी समस्या को इस अपडेट के साथ ठीक कर लिया गया है.


iOS 13.4 से अपना आईफोन अपडेट करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना है. जनरल सेटिंग्स के बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करना है. अब आपको 13.4 वर्जन दिखेगा.


iOS 13.4 900MB का है और इसे आफ वाईफाई से कनेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं. यहां लर्न मोर पर टैप करके आप ये भी देख सकेंगे कि इस नए अपडेट में क्या नए फीचर्स जुड़े हैं.


इस अपडेट के साथ टोटल 9 नए मेमोजी स्टिकर्स दिए जाएंगे. इनमें पार्टी फेस, फेस विद हार्ट्स और स्माइलिंग फेस शामिल हैं. इस अपडेट के साथ डार्क मोड में भी इंप्रूवमेंट किया गया है.





 




इस अपडेट के साथ सेल्यूयल डेटा के ऑप्शन को भी फिक्स किया गया है. कुछ लोगों को दिक्कत थी कि ये ऑन होने के बावजूद गलत तरीके से ऑफ दिखता था.