कोरोना वायरस के चलते एमेजॉन ने अपनी पैंट्री सर्विस को कुछ दिनों के लिए रोक दिया है.
एमेजॉन की ओर से कहा गया है कि कंपनी खाने-पीने पैंट्री से जुड़ी सेवाओं को बंद कर रही है. इसके अलावा ऑर्डर देने पर एक मैसेज सामने आ रहा है. एमेजॉन का कहना है कि लॉकडाउन के चलते आवाजाही में दिक्कत हो रही है. इसलिए कुछ सेवाओं को कुछ दिनों के लिए रोका जा रहा है.वहीं कंपनी इसको लेकर कंपनी खेद भी प्रकट कर रही है.
बता दें कि एमेजॉन की अमजेन फ्रेश एप की मदद से ग्रहाक कभी भी दो घंटे में फल-सब्जी घर बैठे ही ऑर्डर कर सकते हैं. एमेजॉन का कहना है कि लॉकडाउन के चलते प्रोडेक्ट्स में भी कमी आई है. इसलिए ये कदम उठाय गया है.
सीएम केजरवीवाल ने किया था लॉकडाउन
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर 23 मार्च यानि आज सुबह 6 बजे से राजधानी लॉकडाउन में रहेगी.
उन्होंने उप राज्यपाल अनिल बैजल के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि लॉकडाउन 31 मार्च को आधी रात 12 बजे तक चलेगा.
केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन में सार्वजनिक परिवहन का कोई साधन नहीं चलेगा और दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा लेकिन स्वास्थ्य, खानपान, जल और विद्युत आपूर्ति आदि से संबंधित आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.