कोरोना वायरस के ट्विटर के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने सभी स्टोर्स बंद कर दिए हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने इस संबंध में ट्वीट भी किया और सभी कर्मचारियों को ई-मेल के जरिए सूचित भी किया है। साथ ही कंपनी यह भी कहा है कि भले ही स्टोर्स बंद रहेंगे लेकिन कर्मचारियों को वेतन मिलता रहेगा। बता दें कि केवल अमेरिका में ही माइक्रोसॉफ्ट के 70 से अधिक स्टोर्स हैं और केवल सिएटर क्षेत्र में 54,000 से
माइक्रोसॉफ्ट ने ई-मेल में लिखा है, 'हम कोराना वायरस के कारण कर्मचारियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सभी स्टोर्स बंद कर रहे हैं। इस अभूतपूर्व समय के दौरान, हम जिस तरीके से आपकी सेवा कर सकते हैं, उस तरीके से करने की कोशिश करेंगे।' माइक्रोसॉफ्ट के सभी स्टोर्स 17 मार्च से लेकर 3 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगे। कंपनी ने कहा है कि कस्टमर्स को ऑनलाइन सुविधाएं मिलती रहेंगी।बता दें कि इससे पहले ट्विटर ने भी अपने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। ट्विटर ने अपने सभी दफ्तर अस्थायी तौर पर बंद किए हैं। वहीं एपल ने भी सभी स्टोर्स को 27 मार्च तक बंद करने का एलान किया है।