लैक्सस ने पेश की दुनिया की पहली टैटू वाली कार, 5 महीने रोज़ाना 8 घंटे बनाए टैटू


सफेद कार पर ड्रेमल ड्रिल टूल का इस्तेमाल करके कलाकारी दिखाई गई है, इस बेहतरीन कलाकारी में इसे बनाने वाले ने कॉम्पैक्ट SUV पर कोइ कार्प मछली उकेरी है.


शरीर पर टैटू बनवाने की बात बहुत सामान्य है लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं पहली कार के बारे में जिसे टैटू के साथ पेश किया गया है. लैक्सस ने दुनिया की पहली टैटूड कार से पर्दा हटाया है. ये UX कॉम्पैक्ट SUV है जिसपर टैटू बनाए गए हैं और इसे डिज़ाइन और क्रिएट लंदन की टैटू आर्टिस्ट क्लाउडिआ डे साबे ने किया है. क्लाउडिआ ने सफेद कार पर ड्रेमल ड्रिल टूल का इस्तेमाल करके अपनी कलाकारी दिखाई है, इस बेहतरीन कलाकारी में क्लाउडिआ ने कॉम्पैक्ट SUV पर कोइ कार्प मछली बनाई है. ये मछली पारंपरिक जैपनीज़ आर्ट में काफी उपयोग में लाई जाती रही है जो अच्छी किस्मत और दृढ़ता की परिचायक है.



Popular posts