Maruti Suzuki Dzire का Facelift मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स


2020 डिजायर फेसलिफ्ट में कंपनी ने कुछ बदलाव किये हैं. इस कार के फ्रंट में बदलाव किया गया है, यहां नई हेक्सागॉनल ग्रिल देखने को मिलती है. फ्रंट बंपर, फॉग लैंप हाउसिंग देखने को मिलता है.


नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को अपनी कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर का नया फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है. बात कीमत की करें तो नई डिजायर की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 5.89 लाख रुपये से लेकर 8.8 लाख रुपये के बीच रखी है.


 


इंजन डिटेल्स



  • इंजन: 1197cc

  • पावर: 66kw

  • टॉर्क: 113Nm

  • गियर: 5MT/5AMT


कंपनी का दावा है कि मैनुअल श्रेणी में यह कार एक लीटर पेट्रोल में 23 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है जबकि स्वचालित गियर श्रेणी में 24.12 किलोमीटर तक जाती है. इसमें देर तक खड़े रहने की स्थिति में गाड़ी के बंद और चालू होने की प्रणाली लगायी गयी है. इसमें बीएस.6 मानकों के अनुरूप पेट्रोल इंजन लगाया गया है.


 


कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शंशाक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘इस श्रेणी में 55 फीसदी  से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ डिजायर के पास 20 लाख से अधिक ग्राहकों का भरोसा है. इसी को ध्यान में रखते हुए नयी डिजायर 2020 में नयी पीढ़ी के के.सीरीज इंजन है. साथ ही इसकी बाहरी और आंतरिक सज्जा को प्रीमियम बनाया गया है.’’



डिजाइन में नयापन


2020 डिजायर फेसलिफ्ट में कंपनी ने कुछ बदलाव किये हैं.  इस कार के फ्रंट में बदलाव किया गया है, यहां नई हेक्सागॉनल ग्रिल देखने को मिलती है. फ्रंट बंपर, फॉग लैंप हाउसिंग देखने को मिलता है.  वहीं इसके साइड और रियर प्रोफाइल में कोई खास बदलाव नहीं किया है. नई  डिजायर फेसलिफ्ट को 4 वेरिएंट्स- LXi, VXi, ZXi और ZXi + में पेश किया गया है.


 


इनसे होगा मुकाबला


 


नई डिजायर का सीधा मुकाबला हुंडई AURA, टाटा टिगोर, होंडा अमेज और फोर्ड एस्पायर से होगा. आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की डिजायर अपने सेगमेंट की काफी लोकप्रिय कार है और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. नए बदलाव के साथ अब यह कार पहले से ज्यादा बेहतर हुई है.



Popular posts