मोहम्मद हफीज ने दागी खिलाड़ी की वापसी पर उठाए सवाल, पीसीबी ने लगा दी लताड़

शार्जील खान को स्पॉट फिक्सिंग के मामले में 2.5 साल का बैन झेलना पड़ा है. शार्जील की वापसी पर टीम के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने सवाल उठाए. 



पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को पीसीबी ने फटकार लगाई है. मोहम्मद हफीज ने फिक्सिंग की वजह सजा झेलने वाले वाले शार्जील खान की वापसी पर सवाल उठा थे. इसी को लेकर पीसीबी ने उन्हें लताड़ लगाते हुए अपने खेल पर ध्यान देने की सलाह दी है. पीसीबी का कहना है कि हफीज को आलोचना की बजाए अपना खेल सुधारना चाहिए.


 


शार्जील को स्पॉट फिक्सिंग के कारण ढाई साल का प्रतिबंध झेलने के बाद राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने का एक और मौका मिल सकता है. इससे दागी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह देने की पीसीबी की नीति को लेकर चर्चा छिड़ गयी.


पीसीबी सीईओ ने कहा, ''वर्तमान खिलाड़ियों को अन्य खिलाड़ियों की आलोचना करने या क्रिकेट बोर्ड की नीतियों के बारे में बात करने के लिये सोशल मीडिया पर नहीं जाना चाहिए.'' उन्होंने कहा, ''वे विश्व क्रिेकेट या क्रिकेट की विभिन्न चीजों को लेकर अपनी राय रख सकते हैं लेकिन वे खिलाड़ियों और बोर्ड के सही और गलत के बारे में बात नहीं कर सकते. उन्हें यह क्रिकेट बोर्ड पर छोड़ देना चाहिए.''


 


हफीज पहले भी उठा चुके हैं सवाल


 


शार्जील पर 2017 में पाकिस्तान सुपर लीग में भ्रष्टाचार में अपनी भूमिका के कारण पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन बाद में पीसीबी ने उसकी सजा कम कर दी थी. हफीज ने कुछ साल पहले मोहम्मद आमिर की पाकिस्तानी टीम में वापसी पर भी सवाल उठाये थे.





Popular posts