Samsung की सेल में सस्ते मिल रहे हैं नए-पुराने स्मार्टफोन्स



Samsung द्वारा ब्लू फेस्ट सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल में Galaxy S9 को 26,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. इस सेल का आज यानी 18 मार्च को आखिरी दिन है. सेल का आयोजन सैमसंग की वेबसाइट पर किया गया है.





 




सेल के दौरान ICICI बैंक, Axis बैंक और RBL बैंक कार्ड्स पर ग्राहक 10 प्रतिशत की फ्लैट छूट का लाभ ले सकते हैं.





 




सेल के दौरान Galaxy S9 के अलावा Galaxy M30s, Galaxy S10 Lite और Galaxy S20 जैसे स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. यहां वियरेबल्स पर भी छूट दी जा रही है.





 



 

 


सैमसंग ब्लू फेस्ट के दौरान स्मार्टफोन्स पर दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो Galaxy S9 को 26,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. Galaxy M30s 15,500 रुपये की जगह 12,999 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, Galaxy M31 की बिक्री 16,499 रुपये की जगह 15,999 रुपये में हो रही है.





 


Galaxy S9 के अलावा Samsung द्वारा नए Galaxy S10 Lite को 4,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 39,999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. वहीं, Galaxy S20 को 7,001 रुपये के डिस्काउंट के बाद 74,000 रुपये की जगह 66,999 रुपये में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है.





 




स्मार्टफोन्स के अलावा सैमसंग ब्लू फेस्ट सेल में टीवी, रेफ्रिजिरेटर्स, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव्स, हेडफोन्स और स्पीकर्स और कई ऐक्सेसरीज जैसे Galaxy Buds+, सैमसंग पावर बैंक और Galaxy Watch पर भी भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.





 


 


सैमसंग ब्लू फेस्ट सेल में Samsung Galaxy Buds+ को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 13,900 रुपये की जगह 11,900 रुपये में बेचा जा रहा है. वहीं, Galaxy Watch LTE 4,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 34,990 रुपये की जगह 30,990 रुपये में उपलब्ध है



Popular posts