लॉकडाउन के चलते घरों से काम करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने 693 रुपये और 1,212 रुपये के दो शानदार प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। उपभोक्ताओं को इन दोनों प्रीपेड प्लान में केवल डाटा ही मिलेगा। लेकिन, दोनों डाटा प्लान के साथ एसएमएस और कॉलिंग की सुविधा नहीं दी जाएगी। वहीं, यह दोनों प्रीपेड प्लान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। उम्मीद की जा रही हैं कि कंपनी जल्द इन दोनों डाटा पैक को देश के अन्य सर्किल में लॉन्च करेगी।
BSNL का 693 रुपये वाला प्लान
आपको बता दें कि इस प्लान का नाम STV_693 है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में 300 जीबी डाटा दिया जाएगा। लेकिन, यूजर्स को इस प्लान के साथ कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेंगे। वहीं, इस पैक की वैधता 180 दिनों की है।
BSNL का 1,212 रुपये वाला प्लान
इस डाटा प्लान का नाम STV_1212 है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में 500 जीबी डाटा मिलेगा। लेकिन, कंपनी उपभोक्ताओं को इस प्लान के साथ कॉलिंग की सुविधा नहीं देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 365 दिनों की है।