कोरोना के चलते चीन से हटने वाली कई विदेशी कंपनियों पर उत्तर प्रदेश की निगाह।



कोरोना के चलते चीन से हटने वाली कई विदेशी कंपनियों पर उत्तर प्रदेश की निगाह।

कोरोना संकट व लंबे लाकडाउन से प्रभावित होने वाली चीन में कार्यरत कई अमेरिकी व जापानी कंपनियां अन्यत्र शिफ्ट होने की योजना बना रही हैं। उनकी निगाह में वियतनाम, मलेशिया, बांग्लादेश के अलावा भारत भी है। भारत में इन कंपनियों के आने की प्रबल संभावनाएं हैं। ऐसे में यूपी अपनी पहले की कोशिशों को फिर शुरू करने की तैयारी में है ताकि उन्हें निवेश का बेहतरीन विकल्प देकर उत्तर प्रदेश लाया जा सके। 

 

 





 




 




Popular posts