*प्रेस नोट दिनांक 14-04-2020 थाना राजघाट जनपद गोरखपुर*
श्रींमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी कोतवाली महोदय के नेतृत्व मे आज दिनांक 14.04.2020 को मै प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय मय हमराह उ0नि0 अवधेश चन्द्र मिश्रा , उ0नि0 गुरू प्रसाद , का0 मनोज बिन्द , का0 अमरेन्दु तिवारी , का0 योगेश्वर पाण्डेय , रि0का0 पप्पू गौतम , के मय जीप सरकारी यू0पी0 53 ए0जी0 0872 मय हमराह के थाने से रवाना होकर लाक डाउन ड्यूटी देखभाल क्षेत्र, शांति सुरक्षा व्यवस्था, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन करते हुए हर्बट बंधा पर अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया जा रहा था कि इतने में आबकारी टीम गोरखपुर के निरीक्षक पीयूष विक्रम मय हमराहियान मय सरकारी गाड़ी के आये हम सभी लोग अबैध कच्ची शराब निष्कर्षण करने वालो के सम्बन्ध मे बात चित कर ही रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दिया कि साहब अमरूद बगिया एक व्यक्ति अबैध कच्ची शराब लेकर कही जाने वाला है। यदि तत्काल कार्यवाही किया जा तो उसे मै अबैध शराब के साथ पकड़ा जा सकता है । मुखबिर की इस सूचना पर राजघाट पुल के हर्बट बन्धा तिराहे पर पहुचकर अमरूद बाग से आने वाले खड़जे के पास टीम के कुछ लोग गुमटी कि ओट मे छिपकर इन्तिजार करने लगे व अन्य लोग मुखबिर खास के साथ थोड़ा आगे बड़ गये थोड़ी ही देर मे एक व्यक्ति पीठ पर एक प्लास्टिक की बोरी लादकर आता दिखायी दिया उसे रोकर बोरी खोलकर देखा गया तो उसमे प्लास्टिक के कई छोटे पाउचो में अबैध कच्ची शराब 50 लीटरभरी पायी गयी तथा उसने अपना नाम विजय पुत्र चन्द्रभान अग्रहरि निवासी दुबरा चौराहा सिकरीगंज थाना खजनी गोरखपुर बताया । कड़ाई पुछताछ पर बताया कि लाक डाउन के चलते मेरा धन्धा बन्द हो गया मै हांसूपुर लकड़ी मण्डी मे काम करता हूँ अपना पेट पालने के लिए माला के घर से कच्ची शराब ले जाकर आस पास के इलाको मे छुपा – छुपा कर बेचता हूँ । इस निशानदेही पर मुहल्ला चकरा अव्वल स्थित माला के घर की तलाशी ली गयी तो तलाशी के दौरान घर वेसमेन्ट मे बने एक कमरे का ताला खोलकर देखा गया तो एक प्लास्टिक के बोरी कम्पनी सील पैक है व सोडियम कार्बोनेट 50 क्रिगा अंकित है। एक अन्य सील पैक बोरी जिसपर अमोनिय सल्फेट 50 किग्रा अंकित है । तीन प्लास्टिक की बोरी में महुआ फल लगभग 100 किलो ग्राम दो पालिथिन में 15 किलो ग्राम लगभग नौसादर , एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ । मौके पर उपस्थित महिला से म0उ0नि0 आबकारी टीम नरझीणी पाण्डेय द्वारा पुछने पर अपने जुर्म स्वीकार करते हुए अपना नाम माला पत्नी धमेन्द्र साहनी सा0 अमरूद मण्डी चकरा अव्वल थाना राजघाट गोरखपुर उपरोक्त दोनो अभियुक्तो को कारण गिरफ्तारी बताते हुए अन्तर्गत धारा 272 भादवि0 व 60(1),60(2) आबकारी अधि0 के तहत पुलिस हिरासत में लिया गया । बरामद शुदा माल को सील सर्वमोहर किया गया । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्तका नाम व पता-*
1-विजय पुत्र चन्द्रभान अग्रहरि निवासी दुबरा चौराहा सिकरीगंज थाना खजनी गोरखपुर ।
2-माला पत्नी धमेन्द्र साहनी सा0 अमरूद मण्डी चकरा अव्वल थाना राजघाट गोरखपुर ।
*बरामदगी-*
1- 50 लीटर अबैध कच्ची शराब
2- सोडियम कार्बोनेट 50 क्रिगा
3- अमोनिय सल्फेट 50 किग्रा
4- तीन प्लास्टिक की बोरी में महुआ फल लगभग 100 किलो
5- 15 किलो ग्राम लगभग नौसादर
6- एक इलेक्ट्रानिक तराजू
*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण का नाम-*
1-प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय
2-उ0नि0 अवधेश कुमार मिश्रा
3- उ0नि0 गुरू प्रसाद
4- का0 अमरेन्दु तिवारी
5-का0 योगेश्वर पाण्डेय
*प्रेस नोट दिनांक 14-04-2020 थाना राजघाट जनपद गोरखपुर*