विश्व* पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस आप सभी को मुबारक हो। पत्रकार मित्रो आप चाहे प्रिंट मीडिया के हो, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अथवा सोशल मीडिया जो पोर्टल व न्यूज़ ग्रुप की पत्रकारिता और स्वाधीनता के प्रति सजग रहकर बिना पीत पत्रकारिता किए कलम की पवित्रता को बचाए हुए हैं। आज उन्हीं की बदौलत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की विश्वसनीयता कायम है। साथ ही उन लोगो को भी शुभकामनाए, जो केवल निजी स्वार्थ के लिये पत्रकारिता के मान सम्मान, स्वाभिमान को कलंकित किए हुए हैं । उनसे भी केवल एक अनुरोध है कि कम से कम आज के दिन इस पवित्र पत्रकारिता की कसौटी पर अपने दायित्व को निभाएं और निष्पक्ष पत्रकारिता की लेखनी से देश और समाज में प्रेम की ज्योति जलाएं। पत्रकारिता की स्वाधीनता को बचाना कलम के सिपाहियों का दायित्व है। विश्व पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस की पुनः सभी पत्रकार साथियों को हार्दिक शुभकामनाए।
*खींचो न कमानो को, न तलवार निकालो, जब तोप मुकाबिल हो, तो अखबार निकालो*।